पापा और बच्चों का रिश्ता बहुत ही खास होता है। पापा बाहर से भले सख्त दिखते हैं, लेकिन अपने बच्चों के लिए मन से एकदम कोमल होते हैं। वो अपने बच्चों की खुशी के लिए जान भी देने तक को तैयार रहते हैं। ऐसे में पापा के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के उद्देश्य से हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। ये दिन दुनियाभर के पिताओं के लिए समर्पित होता है।
पापा वो होते हैं जाे अपने बच्चों के लिए अपनी खुशी की भी परवाह नहीं करते हैं। ऐसे में अगर आप इस खास मौके पर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ स्पेशल मैसेज के बारे में बताने जा रहे हैं। आप अपने पापा को ये प्यार भरा संदेश भेजकर फादर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आइए जानते हैं -
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
जो जीवन की हर लहर को सह लेता है,
बिना कुछ कहे।
पिता का प्यार सागर से भी गहरा होता है,
फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं पापा!
अगर मैं भटक जाऊं रास्ता,
तो मुझे आप फिर से राह दिखाना पापा।
हर कदम पर होगी मुझे आपकी जरूरत
बिन आपके नहीं कोई दूसरा।
Happy Father's Day 2025
पापा को मैं आज क्या उपहार दूं
तोहफे दूं या फूलों का हार दूं।
मेरी जिंदगी में जो है जो सबसे प्यारा
उस पर तो मैं अपनी पूरी जिंदगी वार दूं।
Happy Father's Day 2025
कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया।
Happy Father's Day 2025
न मजबूरियां रोक सकीं,
न मुसीबतें ही रोक सकीं।
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।
फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं।
मेरी रब से एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
हैप्पी फादर्स डे 2025
अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआओं से ही चलती है जिंदगी,
क्योंकि खुदा भी वो है, तकदीर भी वो है।
हैप्पी फादर्स डे 2025
यूं तो मैंने बुलंदियों के हर
निशान को छुआ पाया,
जब पापा ने गोद में उठाया
तो आसमान को छुआ पाया।
फादर्स डे की बधाई
चुपके से एक दिन रख आऊं,
सभी खुशियां उनके सिरहाने में,
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,
मुझे बेहतर इंसान बनाने में।
हैप्पी फादर्स डे
हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशियां लाते हैं मेरे पापा।
जब मे रूठ जाता हूं,
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा।
मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा।
हैप्पी फादर्स डे 2025
Comments