नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। टीवी पर अपने शो के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने के बाद अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी छा गए हैं। इन दिनों वह शो के नए सीजन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में अपडेट आया था कि शो के नए सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू भी मेहमान के तौर पर हर एपिसोड में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, पहले एपिसोड में सलमान खान नजर आएंगे। अब कपिल के शो के प्रीमियर से पहले ही भाईजान का एक क्लिप लीक हो गया है।
द ग्रेड इंडियन कपिल शो के अपकमिंग सीजन के पहले एपिसोड में सलमान खान बतौर गेस्ट शामिल होंगे। अब उनका एक वायरल वीडियो सामने आया है। इसमें उन्हें तलाक के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है। डिवोर्स और रिश्तों पर उनकी सलाह सुनकर कपिल समेत अर्चना पूरन सिंह अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
तलाक पर सलमान खान ने दिया ऐसा बयान
सलमान खान का एक वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर सामने आया है। इसे अपलोड करने वाले यूजर ने दावा किया है कि यह कपिल शर्मा के शो के आने वाले एपिसोड का है। इसमें सलमान काले रंग की टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं, जिसके ऊपर बिंग ह्यूमन लिखा हुआ।
वीडियो में सलमान प्यार के विषय पर बात करते हुए कहते हैं कि 'पहले लोग एक-दूसरे के लिए बलिदान देते थे और पार्टनर में सहनशीलता की भावना होती थी। अब, अगर रात को सोते समय शरीर के ऊपर गलती से पैर भी आ जाता है या कोई खर्राटे लेता है, तो अगले ही दिन तलाक हो जाता है। छोटी सी गलतफहमी के कारण रिश्ता टूट जाता है और इतना ही नहीं, तलाक के बाद वह आधे पैसे भी अपने साथ ले जाती है।
ये भी पढ़े : कौन हैं मंगनी लाल मंडल? जो बनने जा रहे बिहार आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष
कपिल शर्मा के शो में कौन-कौन होगा शामिल?
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कपिल के शो का नया सीजन 21 जून से शुरू होगा और इसमें सलमान खान के अलावा युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, गौतम गंभीर और अभिषेक शर्मा जैसे क्रिकेटर भी शामिल होने वाले हैं। वहीं, शो की कास्ट की बात करें, तो कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, सिद्धू के अलावा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी नजर आएंगे। नए सीजन को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है।
Comments