तेलुगु सिनेमा की मच अवेटेड फिल्म कन्नप्पा (Kannappa) की रिलीज पर हर किसी की नजर अटकी है। इस फिल्म में साउथ से लेकर बॉलीवुड के दमदार किरदार नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जिन्होंने सालों तक बॉलीवुड में अपना सिक्का चलाया, अब वह तेलुगु फिल्मों में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं।
अक्षय कुमार की पहली तेलुगु फिल्म कन्नप्पा है जो सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। बीती शाम को फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ जिसने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। 3 मिनट से कम समय के ट्रेलर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और प्रभास (Prabhas) ने अपने-अपने किरदार से सभी के होश उड़ा दिए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
कन्नप्पा का ट्रेलर
कन्नप्पा की कहानी थिन्नन (विष्णु मंचू) नाम के एक ऐसे शख्स पर आधारित है जो एक महान योद्धा और धनुर्दारी है। उसके गांव और कबीले पर बुरे लोगों की नजर है जिनसे बचाने के लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार है। गांव के लोगों को भगवान में आस्था है लेकिन थिन्नन नास्तिक है। मगर एक वक्त आता है जब उसे भगवान शिव पर इस कदर आस्था हो जाती है कि उससे बड़ा कोई भक्त ही नहीं।
2 मिनट 53 सेकंड के ट्रेलर में थिन्नन से कन्नप्पा बनने वाला भक्त कैसे शुरू-शुरू में भगवान से नाराज होता है और उसे सिर्फ एक पत्थर बोलता है। भगवान शिव (अक्षय कुमार) उसे सही राह दिखाने के लिए रूद्र (प्रभास) को भेजते हैं जो उसकी आंख खोल देते हैं। कन्नप्पा में आपको भगवान शिव की लीला देखने को मिलेगी।
कन्नप्पा की स्टार कास्ट
मोहनलाल निर्मित कन्नप्पा मूवी का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है। फिल्म में लीड रोल विष्णु मंचू निभा रहे हैं, जबकि अक्षय, प्रभास, मोहनलाल (कैमियो), मोहन बाबू, काजल अग्रवाल, नयनतारा, प्रीति मुखुंदन और ब्रह्मानंदन अहम भूमिका में हैं। फिल्म 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़े : कपिल शर्मा के सामने तलाक पर ये क्या बोल गए सलमान खान,लीक हुआ शो का वीडियो
Comments