महासमुंद : उधारी पैसा को मांगने पर विवाद, मारपीट

महासमुंद : उधारी पैसा को मांगने पर विवाद, मारपीट

 महासमुंद :  महासमुंद के वार्ड न0 5 लाफिनकला में उधारी पैसा को मांगने पर विवाद होने से मारपीट हुई है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज किया है. वार्ड न0 5 लाफिनकला निवासी भूपेन्द्र साहू ने बताया कि 13 जून 2025 को रात्रि 08:00 बजे वह अपने घर में था, तभी समय गांव का पंकज साहू उसे फोन कर बताया कि हिरामन साहू के घर के सामने तुम्हारे बड़े पापा का लड़का बसंत साहू को लक्ष्मण यादव, भरत यादव, रेखा यादव, घासु यादव सभी मील कर मारपीट कर रहे है. तब भूपेंद्र सूचना पाकर घटना स्थल हिरामन साहू के घर के पास गया तो देखा तो उसके भाई बसंत साहू हिरामन साहू के घर के सामने गली में लहुलुहान ‍गिरा पड़ा था, तब वह बसंत साहू को पूछा कि क्या हुआ, तब बसंत साहू ने बताया कि भरत यादव मुझे फोन कर हिरामन साहू के घर के पास बुलाया तो मै हिरामन साहू के घर के पास शाम करीब 07:30 बजे पहुंचा तो वहा पर भरत यादव और उसके भाई लक्ष्मण यादव, उसकी मां रेखा यादव, उसके पिता घासु यादव खड़े थे, जो बसंत साहू को देख कर तु बहुत होशियार बनता है कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये सभी एक राय होकर हाथ मुक्का से मारपीट किये, तथा लक्ष्मण यादव अपने पास रखे डंडा से उसके सिर, चेहरा में मारपीट किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

मारपीट से बसंत साहू के सिर, गला, आंख में चोट आकर खुन निकला है, घटना को पंकज साहू, ‍हिरामन साहू, हरीश साहू , भूपेन्द्र साहू, अवधेश साहू देखे सुने व बीच बचाव ‍ किये है. इसके बाद डायल 112 पुलिस वाहन से उन्हें थाना ले जाया गया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण यादव, भरत यादव, घासू यादव और रेखा यादव पर अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है. जबकि भारत यादव ने बताया कि 13 जून 2025 को वह ग्राम छतौना टाईल्स लगाने गया था, तथा गांव का बसंत साहू उससे 10,000 रूपये उधारी लिया था, जिसे उधारी पैसा को मांगने पर आज दे रहा हू कल दे रहा हूं कहकर टाल माटोल करता रहा. भरत ने बताया कि 13 जून 2025 को वह अपने काम में था तो बसंत साहू उसे फोन कर बोला की तु मुझे पैसा मांगता है मै तेरा पैसा नहीं दूगा तु कहा है बता मै वही आउंगा कहकर धमकी दे रहा था, तब भरत बोला की मै शाम को घर आ रहा हूं आकर आमने सामने बात करते है मुझे फोन से गाली क्यो बक रहे हो कहा. इसके बाद भरत काम कर शाम करीब 07.30 बजे घर आया तो बसंत साहू उसके घर के पास पहले से बैठा था, जो उसे देखकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगा, गाली गलौच सुनकर भरत की माता रेखा यादव, पिता घासू राम यादव आये तो उसे भी मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर बसंत साहू हाथ मुक्का से मारपीट किया, जब मामले में भरत बीच बचाव करने गया तो बसंत साहू अपने पास रखे डंडा से जान से मारने की धमकी देते हुये भरत को दाहिने हाथ में मारकर चोट पहुचाया है, मारपीट से सभी को चोट लगा. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बसंत साहू पर अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments