धमतरी : 3 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी : 3 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी :  शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए धमतरी पुलिस द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना कोतवाली और थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा विगत 24 घंटों के भीतर शांति भंग कर रहे तीन और बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इस तरह बीते पांच दिनों में पुलिस अब तक कुल 13 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधक धाराओं के तहत कार्रवाई कर चुकी है। धमतरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत आदतन अपराधियों, निगरानी बदमाशों, देर रात नशा करने वालों, अड्डेबाज़ी और चाकूबाज़ी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। शहर की शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से देर रात बाइक पेट्रोलिंग कर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

थाना सिटी कोतवाली द्वारा रामसागरपारा, रिसाईपारा, स्टेशन पारा, मकई चौपाटी, लाल बगीचा वार्ड, गोकुलपुर, टिकरापारा, जालमपुर, गड़्ढापारा, मैला गड्ढा, हटकेश्वर वार्ड, आमापारा शांति कॉलोनी, कोष्टापारा, भगत चौक सहित अन्य संवेदनशील एवं सुनसान इलाकों में सघन बाइक पेट्रोलिंग की जा रही है। इस गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी तलाशी ली जा रही है। इसी दौरान थाना कोतवाली पुलिस को आमापारा शांति कॉलोनी चौक में एक संदिग्ध युवक के घूमने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक संजय यादव पिता गोपाल यादव (उम्र 21 वर्ष), निवासी आमापारा शांति कॉलोनी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170/125 एवं 135 के तहत कार्रवाई की गई और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इधर अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम गागरा और रावां में भी दो युवकों के खिलाफ शांति भंग करने की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। ग्राम गागरा निवासी रेखराम उर्फ लेखन ढीमर पिता मनहरण ढीमर (उम्र 20 वर्ष) और ग्राम रावा निवासी गिरधर साहू पिता स्व. द्वारिका प्रसाद साहू (उम्र 22 वर्ष) के खिलाफ बीएनएस की धारा 170/126 और 135 के तहत प्रतिबंधक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़े : महासमुंद : उधारी पैसा को मांगने पर विवाद, मारपीट








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments