बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : बेमेतरा जिले में शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं विद्यार्थियों का स्वागत करने हेतु कल 16 जून (सोमवार) को दोपहर 12:00 बजे ग्राम मोहरेंगा, विकासखंड बेमेतरा (विधानसभा क्षेत्र नवागढ़) में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा।यह आयोजन पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में सम्पन्न होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत, उन्हें शैक्षिक सामग्री का वितरण, तथा प्राथमिक और पूर्व-प्राथमिक स्तर के बच्चों को स्कूली जीवन से जोड़ने के उद्देश्य से प्रेरणादायी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से शिक्षा के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देना तथा “हर बच्चा स्कूल जाए” के संकल्प को मजबूत करना उद्देश्य है। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, पालकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल होंगे।जिला प्रशासन ने जिला शिक्षा अधिकारी को गरिमामय आयोजन की समुचित तैयारियों के निर्देश दिए है । इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व दिए हैं।
Comments