Top Stories
अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये दो सस्ते 5G फोन,जानें फीचर्स

अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये दो सस्ते 5G फोन,जानें फीचर्स

नई दिल्ली : क्या आप भी काफी समय से बजट रेंज में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल अगले हफ्ते भारतीय बाजार में दो शानदार 5G फोन लॉन्च होने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 10 से 15000 रुपये की रेंज में हो सकती है। इतना ही नहीं इन स्मार्टफोन में आपको जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं। पहला फोन Realme का Narzo 80 Lite 5G है, जो 16 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। वहीं दूसरा फोन iQOO Z10 Lite 5G है, जो 18 जून को लॉन्च होगा, यानी अगले हफ्ते ये दोनों स्मार्टफोन भारतीय बाजार में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आइए इन दोनों स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स पर एक नजर डालते हैं और साथ ही इनकी संभावित कीमत भी जानते हैं...

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

Realme Narzo 80 Lite 5G

सबसे पहले रियलमी स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6.56 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले हो सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। साथ ही इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर होने वाला है। फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और AI लेंस हो सकता है, जबकि सामने की तरफ फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

डिवाइस में 6,000 mAh बैटरी और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।  इतना ही नहीं फोन स्लिम प्रोफाइल के साथ आएगा, जिसके अंदर आपको आईपी 54 रेटिंग मिलेगी। यह फोन रियलमी यूआई 5 पर रन कर सकता है, जिसमें एंड्रॉयड 14 मिलेगा। डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर मिल सकते हैं। कीमत की बात करें तो कंपनी इसे 10 से 12000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च कर सकती है।

iQOO Z10 Lite 5G

दूसरे स्मार्टफोन की बात करें तो यह IQOO कंपनी का होने वाला है, जिसमें आपको 6.56 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। Realme Narzo 80 Lite 5G फोन की तरह इस फोन में भी MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला शानदार डिस्प्ले मिलने वाला है। इसके अलावा इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी के साथ 44 वाट का फास्ट चार्जिंग भी दिया जा सकता है, जो कि चार्जिंग स्पीड के मामले में रियलमी से बेहतर है।

कैमरे की बात करें तो फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक डेप्थ सेंसर मिल सकता है, जबकि सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। कंपनी इसमें कुछ AI फीचर्स भी पेश कर सकती है। वहीं, कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत भी 10,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

ये भी पढ़े : केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 39 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का किया भूमिपूजन






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments