टी-20- रायपुर में 23 जनवरी को भारत से भिड़ेगा न्यूजीलैंड

टी-20- रायपुर में 23 जनवरी को भारत से भिड़ेगा न्यूजीलैंड

 रायपुर :  छत्तीसगढ़ के रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम को चौथी बार इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिली है. यहां टी-20 व वन-डे इंटरनेशनल मैचों का आयोजन होने जा रहा है. बीसीसीआई ने रायपुर में क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए वेन्यू फाइनल कर लिया है.

खबर है कि वीर नारायण सिंह स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच रायपुर में 3 दिसंबर 2025 को खेला जाना है. इसके अलावा भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच 23 जनवरी 2026 को खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद न्यूजीलैंड की टीम जनवरी में भारत के दौरे पर आ रही है. दौरे में न्यूजीलैंड तीन वनडे व पांच टी-20 मैच खेलेगा. जो अलग-अलग वेन्यू में होंगे. इसका एक टी-20 मुकाबला 23 जनवरी 2026 को रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

इसी साल नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आएगी. तब दो टेस्ट, तीन वन-डे व पांच टी-20 होंगे. इसमें 3 दिसंबर को होने वाला वनडे मैच रायपुर में होगा. इससे पहले 2023-24 में भारत न्यूजीलैंड सीरीज का एक मैच रायपुर में हो चुका है. इसके ठीक 11 महीने बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टी20 सीरीज का एक मैच यहां खेला गया था. दर्शक क्षमता के अनुसार भारत में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, गुजरात 1.10 लाख, ईडन गार्डन कोलकाता (68 हजार) के बाद शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम तीसरा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इस स्टेडियम में 65000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

रायपुर में 2013 में 2 मैच खेले गए थे

गौरतलब है कि रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह मैदान में साल 2013 में आईपीएल के 2 मैच खेले गए थे. इसके अलावा साल 2015 में दूसरी बार आईपीएल के मैच हुए. 2016 में घरेलू रणजी ट्राफी के मैच खेले गए थे. इसके अलावा मुश्ताक अली टी-20 व टी-20 चैलेंजर ट्राफी के मैच भी खेले गए हैं. रोड सेफ्टी व इंडिया मास्टर्स लीग क्रिकेट यहां खेला जा चुका है. स्टेडियम का नाम शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर रखा गया है. जिन्होंने छत्तीसगढ़ में 1857 के युद्ध में भारतीय स्वतंत्रता का नेतृत्व कर एक क्रांतिकारी की भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़े : भगवान जगन्नाथ को क्यों लगाया जाता है मालपुए का भोग? कहां से आता हैं प्रभु जगन्नाथ का भोग?

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News