छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 बारिश की भेंट चढ़ा

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 बारिश की भेंट चढ़ा

रायपुर  : छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) 2025 का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारी बारिश के चलते फाइनल मैच रद्द कर दिया गया, जिसके बाद रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समापन समारोह में दोनों टीमों के कप्तानों अमनदीप खरे (रायपुर राइनोस) और अजय मंडल (राजनांदगांव पैंथर्स) को विनर्स ट्रॉफी सौंपी।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 2 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि सीसीपीएल जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट का यहां शानदार आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ में हम सभी खेलों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के माध्यम से राज्य के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को खेलने का बेहतरीन मौका मिला है। इस आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ बधाई का पात्र है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बारिश की वजह से फाइनल मैच नहीं खेला जा सका। रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया है। मैं दोनों टीमों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। यह बहुत खुशी की बात है कि मौसम खराब होने के बाद भी बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में मौजूद हैं। मैं आशा करता हूं कि छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ इसी तरह आगे भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन करता रहेगा।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 2 का आयोजन 6 जून से 15 जून तक किया गया। इसमें रायपुर राइनोस, राजनांदगांव पैंथर्स, रायगढ़ लायंस, बस्तर बाइसन, बिलासपुर बुल्स और सरगुजा टाइगर्स टीमों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री के हाथों से रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स टीम के कप्तान अमनदीप खरे और अजय मंडल ने विनर्स कप ग्रहण किया।

इस अवसर पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा, राज्यसभा सांसद और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, विधायक गुरु खुशवंत साहब, बलदेव सिंह भाटिया, प्रभतेज सिंह भाटिया सहित छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : टी-20- रायपुर में 23 जनवरी को भारत से भिड़ेगा न्यूजीलैंड








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News