सचिव प्रवीण साहू को ग्राम पंचायत कनसिंघी मे दी गई विदाई

सचिव प्रवीण साहू को ग्राम पंचायत कनसिंघी मे दी गई विदाई

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद छुरा  : ग्राम पंचायत कनसिंघी में लगभग 16 वर्षों से कार्यरत पंचायत सचिव प्रवीण साहू ( अध्यक्ष पंचायत सचिव संघ जिला गरियाबंद ) को अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने के कारण ग्राम पंचायत कनसिंघी मे विदाई समारोह रखा गया। जिसमें साहू को पुष्प माला एवं साल श्री फल भेंट कर विदाई कार्यक्रम संपन्न किया गया। सांथ मे नवीन सरपंच एवं पँचों द्वारा सचिव को गुलदस्ता एवं  पंचायत पदाधिकारियों के सांथ फोटो भेंट किया गया। इस दौरान प्रवीण साहू ने कहा भले ही मेरा जन्म बेलर मे हुआ हो लेकिन मेरा कर्मभूमि कनसिंघी है कनसिंघी के माँ शीतला एवं ग्रामवासियों के आशीर्वाद से मैंने बहुत उपलब्धि हांसिल की है भले ही मेरा स्थानांतरण अन्य जगह हो लेकिन मै हमेशा कनसिंघी के ग्रामीणों के सुख दुख मे सांथ रहूँगा सरपंच भोजराज नागेश ने कहा कि प्रवीण साहू जैसे सचिव का नेतृत्व मिलना गर्व की बात है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच भोजराज नागेश उप सरपंच घनश्याम चंद्राकर, राधे सेन, संतोष कहर, सुरेन्द्र ठाकुर, रिखी दास,लिकेश नेताम रवि चंद्राकर पंच रिपोहन कँवर जयश्री यादव उमा सेन धनेश्वरी कुंजाम यज्ञदेव भुनेश्वरी मरकाम उमेश्वर जगत दसरी ध्रुव सुलेखा पार्वती नीरा ध्रुव एवं समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments