बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के थाना गिधौरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम खपरीडीह के गुड़ी चौक रंगमंच के पास एक युवक को खंभे से बांधकर बेल्ट, लाठी, रॉड आदि से मारपीट करने की गंभीर घटना सामने आई थी। पीड़ित युवक पर खनिज विभाग की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों ने उसे अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और पूर्व रंजिश के चलते गंभीर रूप से चोट पहुंचाई।
इस घटना की रिपोर्ट थाना गिधौरी में प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी गिधौरी को निर्देशित किया गया। निर्देशों के पालन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा प्रकरण में शामिल पाँच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार किया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
इन धाराओं के तहत केस दर्ज
इस संबंध में थाना गिधौरी में अपराध क्रमांक 136/2025 धारा 115(2), 127(2), 296, 3(5), 351(3) एवं 109(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को आज दिनांक 16 जून 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी
1. दिलहरण कश्यप, उम्र 26 वर्ष
2. यशवंत कुमार पटेल, उम्र 29 वर्ष
3. केवल कुमार केवट, उम्र 35 वर्ष
4. गया पटेल, उम्र 43 वर्ष
5. दिग्विजय वैष्णव, उम्र 30 वर्ष
ये भी पढ़े : कांग्रेस प्रदेश सचिव पर उनके ही सुरक्षा गार्ड ने किया हमला
Comments