IND vs ENG: किन भारतीय कप्तानों की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में जीता टेस्ट मैच,दिग्‍गजों के नाम लिस्‍ट से गायब

IND vs ENG: किन भारतीय कप्तानों की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में जीता टेस्ट मैच,दिग्‍गजों के नाम लिस्‍ट से गायब

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है, जो कि 4 अगस्त तक चलेगा। मेहमान टीम की कप्तानी शुभमन गिल के पास हैं, जिन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद रेड बॉल फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया।

वहीं, ऋषभ पंत को उनका डिप्टी बनाया गया। यह एक दशक में पहली बार होगा जब भारतीय टीम रोहित-विराट के बिना खेलने उतरेगी। इन दोनों के अलावा आर अश्विन, जिन्होंने इसी साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, उनके बगैर टीम इंडिया मैच खेलने उतरेगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज शुभमन गिल के लिए चुनौतीपूर्ण होगी, क्योंकि साल 2007 से टीम इंडिया अभी तक एक बार भी इंग्लैंड में टेस्ट नहीं जीती हैं। मेहमान टीम ने इंग्लैंड में केवल 9 टेस्ट मैच जीते हैं। ऐसे में आज आपको उन भारतीय कप्तानों के नाम बताते हैं, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की धरती पर मैच जीते।

वो Indian Captains, जिनकी कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने जीते टेस्ट मैच

1. अजीत वाडेकर (Ajit Wadekar)-1971

अजीत वाडेकर, भारत के ऐसे पहले कप्तान (Indian Captain) रहे, जिनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच जीता। टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट मैच में 1971 में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार तीन टेस्ट सीरीज जीती। इस तरह इंग्लैंड की जमीन पर पहला टेस्ट जीतने के लिए हमें पूरे 39 साल और 21 टेस्ट का इंतजार करना पड़ा था।

2. कपिल देव (Kapil Dev)-1986

कपिल देव की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम ने 1986 के दौरान टेस्ट सीरीज इंग्लैंड की धरती पर 2-0 से जीती। ओपनिंग टेस्ट मैच लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता और उस मैच में कपिल ने पांच विकेट चटकाए थे और दूसरी पारी में 23 रन की नाबाद पारी खेली थी। 

3. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)-2002

भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट मैच 2002 में जीता, जब सौरव गांगुली टीम के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में भारत ने लीड्स में तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम को पारी और 46 रनों से हराकर चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।

4. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)-2007

गांगुली की कप्तानी में ऐतिहासिक जीत के बाद पांच साल बाद भारत ने राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में नॉटिंघम में दूसरा टेस्ट जीतकर श्रृंखला 1-0 से जीतकर इतिहास दोहराया था।

5. एमएस धोनी (MS Dhoni)-2014

एमएस धोनी ने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम का नेतृत्व किया और 1986 के बाद पहली बार लॉर्ड्स में जीत हासिल करके मेजबान टीम का गुरूर तोड़ा था।

ये भी पढ़े : दाग-धब्बों को कहें बाय-बाय पपीते से बनाएं 5 तरह के नेचुरल फेस पैक्स

6. विराट कोहली (Virat Kohli)-2018,2021

विराट कोहली के नाम इंग्लैंड में एक भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट (3) जीत का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2018 में एक टेस्ट में और 2021 में दो टेस्ट में भारत को जीत दिलाई थी। साल 2018 में, भारत ने नॉटिंघम में पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 203 रनों से हराया था।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments