दंतेवाड़ा में अटका मानसून अब दुर्ग पहुंचा,अगले 3-4 दिन में इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

दंतेवाड़ा में अटका मानसून अब दुर्ग पहुंचा,अगले 3-4 दिन में इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

 रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून 21 दिन के लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर सक्रिय हो गया है. अनुकूल परिस्थितियों के कारण अब यह बस्तर से आगे बढ़कर दुर्ग जिले तक पहुंच चुका है.मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. राजधानी रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं कुछ क्षेत्रों में तेज अंधड़ और वज्रपात की भी संभावना है. इस मौसम के प्रभाव से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान 36.2°C दुर्ग में और सबसे कम तापमान 21.0°C राजनांदगांव में दर्ज किया गया. 17 और 18 जून को उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

आगे बढ़ रहा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून सम्पूर्ण कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ भाग, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ और भाग, छत्तीसगढ़ के कुछ और भाग, उड़ीसा और उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम के कुछ और भाग में पहुंच गया है. दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा वेरावल, भावनगर, बड़ोदरा, खरगोन, अमरावती, दुर्ग, बरगढ़, चांद वाली, संधेड आयरलैंड, बालूरघाट है. दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं.

ये भी पढ़े : राजस्व विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल,25 राजस्व निरीक्षकों का तबादला

राजधानी में कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर के लिए मौसम विभाग ने आज आसमान में बादल सामान्यतः बादल छाए रहने की संभावना जताई है. इसके साथ गरज-चमक के साथ बारिश के भी आसार हैं. इस दौरान पारा 26 से 34 डिग्री रहने की संभावना है.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments