वाहन चोरी की फिराक में घूम रहे चोर गिरोह को उतई पुलिस ने धर दबोचा

वाहन चोरी की फिराक में घूम रहे चोर गिरोह को उतई पुलिस ने धर दबोचा

दुर्ग :  जिले की उतई पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में एक अहम सफलता हासिल करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनमें विभिन्न मॉडल की एक्टिवा स्कूटर, टीवीएस स्पोर्ट्स, बजाज डिस्कवर और पल्सर बाइक्स शामिल हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर थाना उतई पुलिस और एसीसीयू टीम, दुर्ग के संयुक्त प्रयास से की गई।

वाहन चोरी की फिराक में घूम रहे थे आरोपी

दिनांक 16 जून 2025 को विश्वसनीय सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति उतई क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी शिव चंद्रा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की गई, जिसमें थाना उतई व एसीसीयू की टीम शामिल थी। टीम ने ग्राम खोपली ईंट भट्ठा एवं उतई बाजार क्षेत्र में घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया।

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम अर्जुन कोसरे, निवासी ग्राम खपरी सिलौटी थाना भखारा जिला धमतरी एवं राजन डहरे उर्फ राजा, निवासी इंदिरा नगर थाना उतई जिला दुर्ग बताए। आरोपियों ने थाना उतई, पाटन (दुर्ग), कोतवाली (धमतरी) और सिलतरा (रायपुर) थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। साथ ही उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिलों को महेंद्र कुमार मांडले एवं तरुण कुमार गेंड्रे को बेचने की भी जानकारी दी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में

संयुक्त कार्रवाई में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है:

राजन डहरे उर्फ राजा पिता स्व. शिवकुमार डहरे, उम्र 23 वर्ष, निवासी इंदिरा नगर, उतई, दुर्ग

अर्जुन कोसरे पिता दिनेश्वर कोसरे, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम खपरी सिलौटी, थाना भखारा, धमतरी

महेंद्र कुमार मांडले पिता राजेश मांडले, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम बासीन, थाना जामगांव आर, दुर्ग

तरुण कुमार गेंड्रे पिता उदयराम, उम्र 41 वर्ष, निवासी ग्राम खोपली डीह, थाना उतई, दुर्ग

बरामद की गई चोरी की संपत्ति (मोटरसाइकिल):

एक्टिवा – CG 07 AH 2168

एक्टिवा – CG 04 KW 805

एक्टिवा – CG 07 CV 0764

जुपिटर – CG 07 BU 7330

टीवीएस स्पोर्ट्स – CG 04 PN 3107

बजाज डिस्कवर – CG 05 S 7366

बजाज पल्सर – CG 07 CQ 9509

इन सभी वाहनों को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर लिया गया है। इनमें से कुछ वाहन थाना उतई में दर्ज अपराध क्रमांक 117/2025 व 221/2025 से जुड़े हुए थे, जबकि बाकी वाहन अन्य थानों से चोरी गए थे।

कानूनी कार्रवाई एवं रिमांड

आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत विधिवत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। चोरी की मोटरसाइकिलों को मूल स्वामियों को लौटाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

टीम का उल्लेखनीय योगदान

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक शिव चंद्रा, उप निरीक्षक प्रमोद सिंह, कमल सिंह सिंगर, सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक भीष्म नारायण साहू, एवं थाना स्टाफ के साथ-साथ एसीसीयू टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा।

ये भी पढ़े : ऑपरेशन अंकुश: फरार पशु तस्कर साजिद को जशपुर पुलिस ने रांची (झारखंड) से धर दबोचा

पुलिस की अपील

उतई पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी वाहन की चोरी होती है तो तत्काल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराएं और सतर्क रहें। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों या बिना दस्तावेज के वाहन बेचने/खरीदने वालों की सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते अपराधियों को पकड़ा जा सके और जनता की संपत्ति की रक्षा की जा सके।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments