रायपुर : भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 18 जून को दोपहर 12 बजे रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित की जाएगी। पार्टी ने सभी विधायकों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
इस उच्चस्तरीय बैठक में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी तय है। बैठक में अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रांत संगठन मंत्री पवन साय प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में आगामी मानसून सत्र की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके अलावा विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा और संगठनात्मक मजबूती के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़े : वाहन चोरी की फिराक में घूम रहे चोर गिरोह को उतई पुलिस ने धर दबोचा
बैठक को लेकर पार्टी में गंभीरता का माहौल है और इसे आगामी राजनीतिक रणनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

Comments