शहरवासियों को जल्द समर्पित होगा सर्वसुविधायुक्त फ़ूड पार्क-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी

शहरवासियों को जल्द समर्पित होगा सर्वसुविधायुक्त फ़ूड पार्क-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी

कवर्धा टेकेश्वर दुबे : नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने आज नगर पालिका कार्यालय के सामने सर्वसुविधायुक्त नवनिर्मित फ़ूड पार्क स्लैब ढलाई तथा अन्य निर्माणाधीन विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा।नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि यह सभी कार्य आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं सर्वसुविधाययुक्त फ़ूड पार्क अब जल्द ही शहर वासियों को समर्पित किया जायेगा। उन्होंने उपस्थित उपअभियंता से निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता, कार्य की गति एवं पारदर्शिता के संबंध चर्चा की। उन्होनें कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं ताकि नगरवासियों को शीघ्र ही इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

फ़ूड पार्क नगरवासियों के लिए एक मनोरंजन, विश्राम और सामाजिक मेल जोल का अत्याधुनिक केंद्र बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि “यह फ़ूड पार्क न केवल नगर की सुंदरता में वृद्धि करेगी, बल्कि आमजन के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित की जा रही है।”नगर पालिका के सामने निर्मित फ़ूड पार्क में बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, आकर्षक लाइटिंग सिस्टम, बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की सुविधा, स्थानीय स्ट्रीट फूड के लिए निर्धारित स्टॉल्स लगाये जायेगा। इस पार्क से नागरिकों के लिए मनोरंजन के साथ शहर की पहचान भी बनेगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments