जशपुर : जशपुर जिले के बगीचा से बड़ी खबर है जहां आज रात लगभग 12 बजे के आस पास एक गौ वंश से भरा पिकअप देवडांड के लम डेडा घाटी में पलटी हो गया जिससे एक गाय का मौके पर ही मौत हो बाकी कई गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं और का भी मृत्यु होने का स्थिति है पिकअप चालक फरार हो गया सभी मवेशियों का चारों पैर को बांध कर क्रूरता पूर्वक ठूस कर झारखंड की ओर तेज रफ्तार से लेकर भाग रहा था जो अनियंत्रित होकर पलट के क्षतिग्रस्त हो गया राहगीरों के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को सूचना मिली तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित दिया सूचना मिलते ही पंडरा पाठ चौकी प्रभारी अपने दलबल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
Comments