जगदलपुर : सुकमा जिले सुकमा से लगे आंध्रप्रदेश के मारडेपल्ली के घने जंगलों में आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। जवानों ने घटना स्थल से हथियार और नक्सली साहित्य भी बरामद किया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
पुलिस अधीक्षक बीजापुर दिव्यांग पटेल ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। बताया गया है कि जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही DRG और STF की संयुक्त टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों के पास से देशी हथियार, पिट्ठू बैग और अन्य सामग्री बरामद हुई है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
Comments