सरगुजा : पत्नी बच्चों के वियोग में दुःखी एक युवक ने फांसी लगाकर खुद कुशी कर लिया। दरअसल मामला थाना क्षेत्र के ग्राम लटोरी का है जहां आजू राजवाड़े आ0 गौतम राम राजवाड़े उम्र 36 साल ने 17जून दिन मगलवार को अपने घर के मयार में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया।मकतुल युवक के बड़े भाई ने अपने पिता को हादसे के बारे में जानकारी दी। जो एक सामाजिक काम से गणेशपुर गया हुआ था। परिजनों ने घटना की इतिला थाना लखनपुर में दी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मकतुल युवक 4 भाईयों में सबसे छोटा था सभी अलग-अलग घरों में रहते थे।युवक का ससुर 3 दिन पहले आकर मकतुल युवक के पत्नी अर्थात अपने लड़की तथा बच्चों को अपने साथ ले गया था जिससे युवक चिंतित रहने लगा था। इसी कशमकश में युवक ने जान दे दी।बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है।
Comments