छुईखदान :  फ्रीज में धमाका,किसान की दर्दनाक मौत

छुईखदान : फ्रीज में धमाका,किसान की दर्दनाक मौत

 

छुईखदान : छुईखदान के ग्राम पंचायत भोरमपुर में उस समय अफरातफरी मच गई, जब गंधव वालों को पता चला कि गांव के एक मकान में फ्रीज में धमाका हुआ है और मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया है, आनन फानन में रिश्तेदार और पड़ोसियों ने सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र छुईखदान लेकर आए परन्तु मरीज की स्थिति को देखते हुए राजनांदगांव रिफर कर दिया गया। बताया जा रहा है अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां विकासखंड मुख्यालय से गंडई मार्ग में मात्र 04 कि.मी. की दूरी पर स्थित ग्राम भोरमपुर निवासी श्रीराम वर्मा पिता मेहतर राम वर्मा 52 वर्ष आज सुबह साढ़े सात बजे जब अपने घरेलू उपयोग की फ्रिज से कुछ सामग्री निकालने के लिए फ्रिज का दरवाजा खोला तब जोरदार धमाका हुआ। जिससे श्रीराम वर्मा के दोनों पैर लगभग मौके पर ही उखड़ गए और शरीर के अन्य अंगों को भी गंभीर चोटें आई, लोगों नें घायल को तत्काल छुईखदान सामुदायिक स्वास्थय केंन्द्र लेकर आए परन्तु प्रारंभिक ईलाज के साथ ही मरीज को और अधिक उच्च चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन जिला मुख्यालय में पहुंचते ही घायल ने दम तोड़ दिया। इस हृदय विदारक घटना में मृतक अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्रियां को छोड़ गए है।

बता दें फ्रिज में धमाका होने के कारणों का सही सही पता नहीं चल पाया है, परनतु बताया जाता है कि उक्त फ्रिज घर के किचन में ही रखा था तथा रात भर बंद भी था जिसे सुबह सुबह ही चालू किया गया था। फिलहाल उक्त घटना सभी उपभोक्ताओं के लिए एक सीख है कि घर में रखे सभी इलेक्ट्रानिक सामान जैसे फ्रिज, कूलर, एसी, गीजर आदि का समय समय पर संबंधित कंपनी आदि के माध्यम से जांच कराते हुए जांच की लिखित रिपोर्ट लेते रहे ताकि इस प्रकार की घटना किसी के साथ ना हो। फिलहाल लोगों ने मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।

ये भी पढ़े : पत्नी बच्चों के वियोग में दुःखी युवक ने फांसी लगाकर जान दी मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments