नई दिल्ली : दिल्ली की प्रमुख बिजली वितरक कंपनी BSES यमुना और BSES राजधानी अपने ग्राहकों को एयर कंडीशनर (AC), कूलर और पंखे पर डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के तहत कंपनी पुराने 3 स्टार एसी, पंखे के बदले 5 स्टार एप्लायंसेज को 89 प्रतिशत तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसके जरिए कंपनी दिल्ली में एनर्जी एफिशिएंट एप्लायंसेज को बढ़वा दे रही हैं।
ऐसा करने से दिल्ली में बिजली की मांग को कम करना है। 5 स्टार रेटिंग वाले इलेक्ट्रिक एप्लायंसेज 3 स्टार रेटिंग वाले एप्लायंसेज के मुकाबले कम बिजली की खपत करते हैं। गर्मी के मौसम में दिल्ली में बजली मांग तेजी से बढ़ जाती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
क्या है BSES यमुना और BSES राजधानी की स्कीम?
BSES यमुना और BSES राजधानी के एक्सचेंज ऑफर के तहत कंपनी एयर कंडीशनर (AC) पर 63 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही पंखों पर 89 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर के तहत ग्राहक (ब्लूस्टार, गोदरेज, हैवल्स केलॉयड, वोल्टास और एलजी जैसे ब्रांड के पुराने 3 स्टार रेटिंग वाले विंडो और स्प्लिट AC एक्सचेंज कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत एक ग्राहक अधिकतम तीन एसी और 3 पंखे एक्सचेंज करवा सकता है।
BSES यमुना और BSES राजधानी ने ऑफर के लिए 40 अलग-अलग कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। ग्राहकों को 1.5 टन से 2 टन के एसी मिलेंगे।
ये भी पढ़े : June 2025 में Honda Cars पर डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स
ऑफर का लाभ कैसे उठाएं?
BSES राजधानी और BSEB यमुना का यह ऑफर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है। अगर आप पुराना एसी या कूलर एक्सचेंज करना चाहते हैं तो हमारी सलाह होगी कि आपको जितनी जल्दी हो इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए।
Comments