6000mAh बैटरी वाला 5G फोन वो भी 10 हजार से कम में, AI के साथ मिलेंगे कई कमाल फीचर्स

6000mAh बैटरी वाला 5G फोन वो भी 10 हजार से कम में, AI के साथ मिलेंगे कई कमाल फीचर्स

नई दिल्ली :  iQOO आज यानी 18 जून को भारत में अपना एक और नया फोन Z10 Lite 5G लॉन्च करने जा रहा है। स्मार्टफोन लॉन्च के बाद डिवाइस को आप Amazon से खरीद पाएंगे, जहां एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट पहले से ही लाइव है। अब फोन के लॉन्च से ठीक पहले डिवाइस की प्राइस रेंज भी कंफर्म हो गई है। चलिए जानते हैं कि फोन किस कीमत पर लॉन्च होगा...

iQOO Z10 Lite 5G की कीमत

कंपनी ने फोन के लॉन्च से पहले अमेजन पर एक टीजर शेयर करते हुए बताया है कि iQOO Z10 Lite 5G की कीमत 9,XXX रुपये से शुरू होगी, जो कंफर्म कर देता है कि फोन का प्राइस 10,000 रुपये से कम होने वाला है। यह टिपस्टर योगेश बरार द्वारा पहले शेयर की गई जानकारी से मेल खाता है, जिन्होंने यह भी बताया था कि हैंडसेट की कीमत बैंक ऑफर के बाद 10,000 रुपये से कम हो जाएगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

iQOO Z10 Lite 5G के खास फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो iQOO के नए Z10 Lite में 6,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है, जो इसे सेगमेंट का सबसे बड़ी बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन बन जाएगा। डिवाइस मीडियाटेक 6300 5G प्रोसेसर से लैस होगा जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।

फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सिस्टम देखने को मिलेगा, जिसमें 50MP Sony AI प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए डिवाइस में 5MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। डिवाइस AI इरेज, AI फोटो एन्हांस और AI डॉक्यूमेंट मोड सहित कई AI टूल्स से भी लैस होगा।

सबसे ब्राइट डिस्प्ले वाला 5G फोन

सॉफ्टवेयर की बात करें तो हैंडसेट में Funtouch OS 15 पर बेस्ड Android 15 देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं यह फोन अपने सेगमेंट में सबसे ब्राइट डिस्प्ले वाला 5G स्मार्टफोन होगा, जिसमें 1000 निट्स का हाई ब्राइटनेस मोड होगा। डिवाइस 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच HD+ LCD डिस्प्ले ऑफर करेगा।

ये भी पढ़े : BSES यमुना और BSES राजधानी लेकर आए एक्सचेंज ऑफर

इसके अलावा, iQOO Z10 Lite में मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ-साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग मिलेगी। इसे दो कलर ऑप्शन टाइटेनियम ब्लू और साइबर ग्रीन में पेश किया जाएगा। फोन का लॉन्च आज यानी 18 जून को दोपहर 12 बजे IST होगा।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments