20 जून से हो रही टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत,जानें संभावित प्‍लेइंग 11

20 जून से हो रही टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत,जानें संभावित प्‍लेइंग 11

नई दिल्‍ली :  भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच 20 जून से 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला टेस्‍ट लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम 2007 से इंग्‍लैंड में कोई टेस्‍ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में नए शुभमन गिल की कोशिश इंग्‍लैंड में इतिहास रचने पर होगी। हेडिंग्‍ले टेस्‍ट से पहले फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस मैच में भारतीय टीम की प्‍लेइंग 11 क्‍या हो सकती है। तो आइए पहले टेस्‍ट में टीम इंडिया की संभावित प्‍लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

यशस्‍वी-केएल कर सकते ओपनिंग

पिछले वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप साइकिल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। केएल राहुल उनका साथ दे सकते हैं। 3 नंबर पर के लिए यूं तो 3 दावेदार हैं। अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर और साई सुदर्शन इस रेस में हैं। हालांकि, 8 साल बाद टेस्‍ट में वापसी करने वाले करुण नायर पर भरोसा जताया जा सकता है।

कप्‍तान गिल 4 नंबर पर उतर सकते

4 नंबर पर कप्‍तान शुभमन गिल और नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत खेलते नजर आ सकते हैं। बुधवार को हुई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पंत ने इस बात की संकेत दिए थे। घरेलू क्रिकेट में रनों को अंबार लगाने वाले और आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप पर कब्‍जा जमाने वाले साई सुदर्शन 6 नंबर पर मैदान में उतर सकते हैं।

 

7 नंबर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को आजमाया जा सकता है। इसके अलावा भारतीय प्‍लेइंग 11 में 4 तेज गेंदबाजों को जगह दी जा सकती है। इनमें शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हो सकते हैं। शार्दुल गेंदबाजी के साथ ही बल्‍ले से भी योगदान दे सकते हैं। इससे भारतीय बल्‍लेबाजी लाइनअप को गहराई मिलेगी।

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11

यशस्‍वी जायसवाल (कप्‍तान), केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकटकीपर), साई सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़े : भीषण गर्मी से मिलेगी राहत: राजधानी रायपुर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना,अलर्ट जारी

भारतीय टीम इस प्रकार है

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments