कांकेर : जिले के दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ग्राम हुलघाट में नदी किनारे मितानिन प्रेरक जयंती मंडल (40) का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है।शव के पास खून से सना बड़ा पत्थर बरामद हुआ है, जिससे साफ है कि महिला की बेरहमी से पत्थर मारकर हत्या की गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतिका जयंती मंडल वर्ष 2004 से दुर्गूकोंदल विकासखंड में मितानिन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत हामतवाही और चिखली की प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत थीं।मृतिका के पति सुभाष मंडल के अनुसार, 17 जून को वह बांदे से हामतवाही जाने के लिए निकली थीं। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद हो गया और कोई संपर्क नहीं हो पाया। उनका बैग और पर्स घटनास्थल पर मिला है, लेकिन मोबाइल फोन गायब है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
घटना की सूचना मिलते ही दुर्गूकोंदल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।पुलिस का कहना है कि आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
ये भी पढ़े : शिक्षिका के ट्रांसफर से मायूस बच्चे कलेक्ट्रेट पहुंचे,वापस बुलाने की मांग



Comments