Toyota Urban Cruiser Hyryder पर जून में शानदार ऑफर,यहां देखें डिटेल्स

Toyota Urban Cruiser Hyryder पर जून में शानदार ऑफर,यहां देखें डिटेल्स

नई दिल्ली :  जून 2025 में टोयोटा अपनी एसयूवी पर शानदार ऑफर का एलान किया है। यह ऑफर Toyota Urban Cruiser Hyryder पर मिल रहा है। इस महीने इस कार पर 70 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है, लेकिन यह छूट जून 2025 या स्टॉक रहने तक ही वैलिड है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर पर मिल रही छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी शामिल है। आइए जानते हैं कि इसके किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट?

toyota urban cruiser hyryder के पेट्रोल वेरिएंट पर 15 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है। हाइब्रिड वेरिएंट पर 20 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके सीएनजी वेरिएंट पर 15 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके पेट्रोल और हाइब्रिड वेरिएंट पर एक्सटेंडेड वारंटी और एक्सेसरीज भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसपर कंपनी कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder की कीमत

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपए, हाइब्रिड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 16.66 लाख रुपए और CNG वेरिएंट की 13.23 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत है।

ये भी पढ़े : तोमरों की सम्पत्ति सम्बन्धों व्यवसाय की जाँच मिले सूदखोरी ,अपराध के साक्ष्य

Toyota Urban Cruiser Hyryder के फीचर्स

  • इसके फीचर्स की बात करें, तो यह कई बेहतरीन सुविधाओं से लैस है। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, एयर प्योरीफायर, और रियर एसी वेंट भी दिया जाता है।
  • टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments