कोरबा : कोसाबाड़ी के क्लीनिक में घुसकर एक युवक ने गलत इलाज का आरोप लगाते डॉ. सुबोध थवाईत को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद हाथापाई की। इसका वीडियो भी सामने आया है। घटना 16 जून की है। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
पुलिस के अनुसार डॉ. सुबोध थवाईत अपने क्लिनिक में बैठे हुए थे। उसी दौरान एक युवक अपने बेटे को लेकर पहुंचा और पहले गेट को बंद कराया। इसके बाद मोबाइल में कुछ तस्वीरें दिखाई और थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले की शिकायत करते हुए डॉ. थवाईत ने बताया कि उसके बेटे को टीका लगाया गया था।
जिसके बाद जांघ में इन्फेक्शन हो गया था। उसे सर्जरी की सलाह दी गई थी। दूसरी ओर मामले में बताया गया है कि परिजन ने रायपुर के अस्पताल में इलाज कराया, जिससे बच्चे की हालत में सुधार हो गया है।
ये भी पढ़े : नेतन्याहू की ईरान को एक और चेतावनी,कहा- तबाह कर देंगे परमाणु ठिकाने
Comments