बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले में अवैध खनन और अनियमित क्रेशर संचालन पर लगाम कसते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की.कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर गठित राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने खपरीडीह क्षेत्र में संचालित सात क्रेशर प्लांटों को मौके पर सील कर दिया. इस कार्रवाई ने खनिज माफियाओं को तगड़ा झटका दिया है और पूरे क्षेत्र में प्रशासन की सख्ती की जबरदस्त चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
क्या है मामला? : बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खपरीडीह में लंबे समय से क्रेशर प्लांटों के पर्यावरणीय मानकों की अवहेलना करते हुए संचालन की शिकायतें मिल रही थीं. प्रशासन ने जांच में पाया कि इन क्रेशर प्लांटों में ना पर्यावरणीय क्लीयरेंस है, न खनिज विभाग की स्वीकृति, और न ही सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है.कलेक्टर दीपक सोनी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन विभागों की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा, जहां 7 क्रेशर प्लांटों को अनियमित संचालन के आधार पर सील किया गया.हमारे जिले में अवैध उत्खनन और अनधिकृत क्रेशर संचालन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. खनिज संपदा की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण हमारी प्राथमिकता है.आगे भी इस तरह की कार्रवाई सख्ती से जारी रहेगी.
बलौदाबाजार जिले में अवैध खनन और अनियमित क्रेशर संचालन के खिलाफ हमारी कार्रवाई लगातार जारी है. खपरीडीह क्षेत्र में कुछ क्रेशर प्लांट नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे थे, जिन्हें जांच के बाद सील कर दिया गया है. हमने राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर यह सुनिश्चित किया है कि जिले में खनिज संपदा का दुरुपयोग न हो और पर्यावरणीय नियमों का पालन किया जाए.भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही सख्ती से जारी रहेगी. जो भी अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं, उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे- दीपक सोनी,कलेक्टर
प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सक्रिय खनिज माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वहीं, लंबे समय से धूल, शोर और ट्रैफिक की परेशानी झेल रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। कई ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि अब जाकर लगा कि शासन-प्रशासन वाकई जागरूक हो गया है.
Comments