रायपुर/रांची : झारखंड में शराब घोटाले के आरोपी छत्तीसगढ़ के चर्चित कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया को एसीबी द्वारा बिशेष अदालत के समक्ष पेश किया तथा एसीबी की बिशेष अदालत द्वारा सिंघानिया को 23 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा होटवार भेज दिया. ज्ञात हो कि सिंघानिया को एसीबी द्वारा शराब घोटाले मामले में गुरूवार को रायपुर में गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद एसीबी सिंघानिया को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शुक्रवार को रांची पहुंची तथा सदर अस्पताल रांची में मेडिकल जांच के बाद एसीबी की बिशेष अदालत के समक्ष पेश किया. सिंघानिया के खिलाफ एसीबी कोर्ट ने 12 जून को वारंट जारी किया था.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
पुख्ता जानकारी के अनुसार, झारखंड एसीबी की टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर सिद्धार्थ सिंघानिया को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया। इसके बाद ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे रांची एसीबी की कोर्ट में पेश किया गया। सिंघानिया के खिलाफ एसीबी ने हाल ही में गिरफ्तारी वारंट हासिल किया था। इससे पहले, एसीबी ने निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे के करीबी और नेक्सजेन के मालिक विनय कुमार सिंह के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट लिया था।
झारखंड शराब घोटाला मामले में एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे पहले मंगलवार (17 जून) को एसीबी ने पूर्व उत्पाद कमिश्नर अमित प्रकाश को भी गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक विनय चौबे, गजेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, सुधीर कुमार दास, नीरज कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह और अमित प्रकाश को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सिंघानिया ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सूत्रों का दावा है कि झारखंड एसीबी/ईओडब्ल्यू की पूछताछ में सिद्धार्थ सिंघानिया ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने कथित तौर पर बताया है कि छत्तीसगढ़ एसीबी/ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने उसके साथ मारपीट की और उससे जबरदस्ती अपराध दर्ज करवाया। सिंघानिया ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी डायरी जब्त कर उसमें जबरदस्ती बातें लिखवाई गईं। ये आरोप बेहद गंभीर हैं और इससे छत्तीसगढ़ में चल रही जांच पर भी सवाल उठ सकते हैं। फिलहाल, बाकी चीजें चालान पेश किए जाने पर ही सामने आ पाएंगी। यह देखना होगा कि सिंघानिया के इन आरोपों पर क्या कार्रवाई होती है और झारखंड शराब घोटाला मामले में और कौन-कौन से बड़े नाम सामने आते हैं।
ये भी पढ़े : धान की नर्सरी बनाने से पहले बीज का करें उपचार,डबल होगा उत्पादन
Comments