किरंदुल में साइबर ठगी का भंडाफोड़, 28 लाख की धोखाधड़ी में तीन आरोपी गिरफ्तार

किरंदुल में साइबर ठगी का भंडाफोड़, 28 लाख की धोखाधड़ी में तीन आरोपी गिरफ्तार

 दंतेवाड़ा किरंदुल: एनएमडीसी कर्मचारी से 30 मई 2025 को व्हाट्सएप कॉल के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का झूठा केस बनाकर 28 लाख रुपये ठगने वाले तीन आरोपियों को किरंदुल पुलिस ने गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया। आरोपी आफताब समा, किशन वाढेर और पारिया अजय ने पीड़ित को डरा धमकाकर रकम ट्रांसफर करवाई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 28/2025, धारा 318(4) बीएनएस और 66(डी) आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। बैंक खातों में जमा राशि जब्त करने और अन्य संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

दंतेवाड़ा पुलिस लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही है, जिसमें साइबर फ्रॉड, बैंकिंग ठगी और ओटीपी शेयर न करने की सलाह दी जा रही है। साइबर क्राइम होने पर तत्काल हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करने की अपील की गई है।कार्यवाही में शामिल अधिकारी: निरीक्षक विमल रॉय, उ.नि. हेमशंकर गुनेंद्र, गोल्डी भारद्वाज, स.उ.नि. प्रशांत सिंह, आर. अजीत नरेटी, आर. देवलाल सिदार।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments