वनांचल क्षेत्र के विशेष पिछड़ी कमार एवं भुंजिया जनजाति के छात्रों का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

वनांचल क्षेत्र के विशेष पिछड़ी कमार एवं भुंजिया जनजाति के छात्रों का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

परमेश्वर राजपूत गरियाबंद/ छुरा : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लादाबाहरा ( रुवाड़) के विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति के छात्रा कुमारी बम्लेश्वरी मरकाम पिता परसराम मरकाम का चयन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यायल के लिए हुआ है।जिस पर प्रधान पाठक रामकुमार कंवर, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक देवचन्द देवांगन, शिक्षक देवेंद्र सिन्हा, शिक्षिका श्रीमति चैती ठाकुर, सहित ग्राम पंचायत के सरपंच विजय कृष्ण नागेश, पंच व ग्राम के पटेल बिसाहू राम नेताम, अतरुराम, तिहारसिंह, परसू राम मरकाम, चम्पेश्वर नेताम,रोशन नेताम, नोहर सिंह सहित सभी ग्रामीणों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

विशेष पिछड़ी कमार जनजाति लेख राम का प्रयास विद्यालय हेतु चयन:- 

वहीं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरूवामुड़ा के विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के छात्र लेख राम का चयन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित प्रयास विद्यालय के लिए हुआ है। लेख राम प्रारंभ से ही होनहार विद्यार्थी रहा है। संस्था के गुणी और विद्वान शिक्षकों की सानिध्य मे उसने यह उपलब्धि पाई। प्रधान पाठक कंवर सर के नेतृत्व में कक्षा शिक्षक मोहम्मद अनवर के साथ पुरानिक नागेश और विरेंद्र कौशिक की साल भर की रणनीति और मेहनत शिक्षा को उन्होंने अपनी सफलता की वजह बताया है। ग्राम सरपंच श्रीमती यमुना मरकाम ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। ग्राम के जागरूक नागरिक और उन्नत किसान भीखम मरकाम ने बताया कि मिडिल स्कूल भरूवामुड़ा की पढ़ाई उच्च स्तरीय है,पहले भी इस संस्था से तीन बच्चे कोरबा,दुर्ग और बिलासपुर प्रयास विद्यालय हेतु चयनित हुए हैं। इतनी शानदार उपलब्धि के बाद भी संस्था के गुणी शिक्षक पुरानिक नागेश के अतिशेष निकलने पर उन्होंने रोष भी व्यक्त किया। इस विद्यालय ने राज्य स्तर के भी अनेक खिलाड़ी दिए हैं।संकुल प्राचार्य एम एल सिन्हा ने सभी को हार्दिक बधाई दी है। कमार जनजाति के बच्चे की इस ऊंची छलांग पर उमेंद नेताम, टोमेश्वर मरकाम, नेतु राम,चिंता ठाकुर,गोपाल नागेश,कमलेश्वर नेताम,रामेश्वर नेताम,कल्याण सिंह सोरी,देवकरण,संतराम नेताम के साथ जतियातोरा , भरूवामुड़ा ,हीराबतर, पंडरी पानी कमार, सेहरापानी के सभी नागरिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

ये भी पढ़े : प्रशासन ने कसा शिकंजा : रेत के अवैध भण्डारण के 04 प्रकरणों में 245 हाईवा रेत ढेरी जप्त








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments