बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में 20 जून 2025 को अनाधिकृत/अवैध रूप से रह रहें, अवैध अप्रवासी बांग्लादेशी/रोहिंग्या घुसपैठियों की तलाश, पहचान कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं उन्हें वापस भेजे जाने की कार्यवाही हेतु, जिले में गठित स्पेशल टास्क फोर्स (STF) टीम सहित जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली गई।
एसएसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि मकान में किराये पर रहने वाले किरायेदारों एवं मुसाफिरों की आधार कार्ड एप से मिलान कर सख्त जांच करने एवं किराया देने वाले मालिक का नाम, किरायादार का नाम, माता, पिता, एवं परिवार के सदस्यों का नाम माता/पिता का नाम, वर्तमान पता, स्थायी पता, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड नं., पेन कार्ड नं., मोबाईल नंबर, शिक्षा संबंधी, फोटो, पहचानकर्ता का पूरा नाम पता एवं मोबाईल नंबर लिया जाकर आधार कार्ड की सख्त जांच कर चेकिंग कार्यवाही करने आवश्यक निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
*एसएसपी रामकृष्ण साहू ने "समाधान ऐप" के प्रभावी उपयोग पर विशेष बल देते हुए निर्देशित किया कि मकान मालिक एवं होटल/लॉज संचालक किरायेदारों एवं यात्रियों की जानकारी अनिवार्य रूप से ऐप पर अपलोड करें। प्रतिदिन भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे बस स्टैंड, कबाडी दुकान,चौपाटी, सिनेमाघरों में चेकिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करने, एवं संदिग्ध व्यक्तियों – ठेला/गुमटी लगाने वाले, फेरीवालों – की पहचान कर आवश्यक चेकिंग कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
उन्होनें ने सभी थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले संवेदनशील एवं प्रमुख संस्थानों – जैसे कि औद्योगिक इकाइयाँ, फैक्ट्री, ऑयल डिपो, गैस गोदाम, पेट्रोलियम भंडारण, बैंक एवं अन्य केंद्र/राज्य शासकीय कार्यालयों की सूची संधारित करने तथा संबंधित जानकारी एक रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए गए। इसमें संस्थानों के संपर्क, मानव संसाधन, सुरक्षा व्यवस्था, लाइसेंस/अनुमतियाँ, जोखिम मूल्यांकन एवं आपदा प्रबंधन की स्थिति भी शामिल है। सभी प्रमुख संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच अनिवार्य रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया।
मकान मालिकों से अपील की गई कि वे किसी भी बाहरी व्यक्ति को किराये पर मकान देने से पूर्व उसकी सूचना नजदीकी थाना में अनिवार्य रूप से दें। होटल/लॉज संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे रुकने वाले सभी व्यक्तियों का आधार कार्ड जांचें और समाधान ऐप में उनका विवरण दर्ज करें। उन्होनें ने औद्योगिक संस्थान- जैसे एथेनॉल, एल्युमिनियम, स्पंज आयरन प्लांट, बारूद फैक्ट्री, पेपर मील तथा गुड फैक्ट्री, ईंट भट्ठों, फैक्ट्रियों, पोल्ट्री फार्म, क्रेशर प्लांट, कबाडी दुकान, रूई धुनने वाले, टेण्ट हाउस, पंचर दुकान, कैटरिंग चलाने वाले एवं (फार्म हाउस) बाड़ी में कार्यरत मजदूरों व ठेकेदारों की जानकारी एकत्र कर उनका सत्यापन करने हेतु भी दिशा-निर्देश जारी किए गए।
एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से इस अभियान की समीक्षा करें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसका उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाना एवं जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाना है।
ये भी पढ़े : कोसमंदा में बंदरों को मारने वाले अज्ञात आरोपी की हुई पहचान- प्रकरण में विवेचना जारी
इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा सहित जिले के थाना/चौकी प्रभारी व सीसीटीएनएस ऑपरेटर, मालमुंशी, मद्दगार एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments