द्रिक पंचांग के अनुसार, 22 जून 2025 को प्रात: काल 01 बजकर 22 मिनट तक आषाढ़ माह की कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि रहेगी, जिसके बाद त्रयोदशी तिथि का आरंभ होगा। जबकि शाम में राहुकाल 05 बजकर 30 मिनट से लेकर 07 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। रविवाक को सुकर्मा योग और धृति योग का निर्माण होने के साथ-साथ सूर्य का गोचर भी होगा। 22 जून को प्रात: काल 06 बजकर 28 मिनट पर सूर्य का आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश होगा, जिसके स्वामी राहु हैं। चलिए अब जानते हैं रविवार को होने वाले सूर्य गोचर का मेष से लेकर मीन राशिवालों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
विवाहित जातकों के संबंध में गलतफहमी और शंका बढ़ सकती है, जिससे आपकी साथी संग दूरी बढ़ेगी। हाल के दिनों में जिन लोगों का दिल टूटा है, पहले के रिलेशन दोबारा उनके सामने आ सकते हैं।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
विवाहित कपल के बीच आपसी झगड़े बढ़ सकते हैं, जिससे घर में तनाव का माहौल रहेगा। इसके अलावा शाम के समय रिश्तेदारों से भी अनबन हो सकती है। सिंगल जातकों के लिए रविवार का दिन अच्छा रहने वाला है। सूर्य की विशेष कृपा से जीवनसाथी मिल सकता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
दांपत्य जीवन में मनमुटाव बढ़ने के कारण विवाहित जातकों का मन परेशान रहेगा। बात-बात पर गुस्सा आएगा, लेकिन अपनी सेहत को नजरअंदाज न करें। सही समय पर खाना खाएं, नहीं तो तबीयत ज्यादा बिगड़ सकती है।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
लव लाइफ में चल रही उथल-पुथल के कारण विवाहित जातकों का मन परेशान रहेगा और साथी संग दूरी का अहसास होगा। सिंगल जातकों के लिए रविवार के दिन शाम के समय शादी का रिश्ता आ सकता है।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
शादीशुदा जातक अपने लाइफ पार्टनर के साथ झगड़ा करने से बचें। अन्यथा जल्द शादी टूट सकती है। सिंगल जातकों का रिश्ता उनके बचपन के किसी दोस्त से तय हो सकता है।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
लव लाइफ में आ रही दिक्कतों के कारण शादीशुदा जातक मानसिक रूप से परेशान रहने वाले हैं। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों को अपने साथी से बातचीत करके मतभेद को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए। नहीं तो उनका रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाएगा।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
सूर्य गोचर का अशुभ प्रभाव आपके प्रेम जीवन पर पड़ रहा है। शादीशुदा जातकों की अपने लाइफ पार्टनर से तकरार होगी और घर में क्लेश का वातावरण रहेगा। सिंगल जातक किसी के बहकावे में न आएं और जल्दबाजी में रिश्ते के लिए हां न करें।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
विवाहित जातक जीवनसाथी और घरवालों से हंसी-मजाक करने से बचें क्योंकि छोटी बातें बड़ी परेशानियों का कारण बन सकती हैं। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों की शादी की तिथि उनके प्यार से तय हो सकती है।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
विवाहित जातकों की लव लाइफ में प्यार की कमी रहेगी। दिन खत्म होने से पहले किसी बेकार बात पर जीवनसाथी से झगड़ा भी हो सकता है। जो लोग किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, उनकी लव लाइफ में स्थिरता बनी रहेगी। साथी आपसे मिलने की इच्छा जाहिर कर सकता है।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
रिश्तों में दूरी आने से विवाहित जातकों का मन परेशान रहेगा। स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा और घरवालों से अनबन होगी। जो लोग लव रिलेशनशिप में हैं, उन्हें पार्टनर के साथ बातचीत का समय नहीं मिलेगा। बल्कि रिश्ते में दूरी का अहसास होगा।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
किसी करीबी के आने से शादीशुदा जातकों के घर में खुशहाली रहेगी। जीवनसाथी संग बातचीत करने का भी वक्त मिलेगा, जिससे रिश्तों में क्लैरिटी आएगी। सिंगल जातक घर व ऑफिस के काम में आधे से ज्यादा समय व्यस्त रहेंगे।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
जीवनसाथी से संवाद की कमी के कारण विवाहित जातकों के रिश्ते में दूरियां बढ़ेंगी और दिनभर मन बेचैन रहेगा। सिंगल जातकों की मुलाकात रविवार को दोपहर में किसी विशेष व्यक्ति से हो सकती है।

Comments