रायगढ़ पुलिस लाइन के फायरिंग रेंज में वृक्षारोपण

रायगढ़ पुलिस लाइन के फायरिंग रेंज में वृक्षारोपण

रायगढ़ :  मानसून की पहली फुहारों के साथ ही रायगढ़ पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायी पहल करते हुए ग्राम उर्दना स्थित जिला पुलिस की फायरिंग रेंज भूमि पर व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में चल रहे इस अभियान के तहत अब तक 500 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं, जिनमें ज्यादातर छायादार और फलदार दोनों प्रकार के वृक्ष शामिल हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

हर वर्ष की तरह इस बार भी पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र की रिक्त भूमि पर अधिकाधिक पौधारोपण करें। इसी क्रम में उर्दना की साढ़े चार एकड़ भूमि पर स्थित फायरिंग रेंज में पुलिस जवानों और अधिकारियों ने स्वयं अपने हाथों से पौधे लगाकर अभियान को जनभागीदारी का रूप दिया।

आज सुबह स्वयं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने फायरिंग रेंज पहुंचकर वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया और जवानों के साथ मिलकर श्रमदान करते हुए पौधे लगाए। वहीं आज सुबह रक्षित केंद्र एवं एसपी ऑफिस के जवानों द्वारा भी 200 अतिरिक्त पौधे लगाए गए। पौधों की सुरक्षा हेतु पशुओं से बचाव के लिए मेड तैयार की गई है और बांस से घेराव किया जा रहा है।

ये भी पढ़े : IND vs ENG: इंग्लैंड के नाम रहा दूसरा दिन,ओली पोप ने जमाया शानदार शतक

इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने वृक्षों की देखभाल और उन्हें सुरक्षित संरक्षित रखने का संकल्प लिया। आयोजन के दौरान डीएसपी सुशांतो बनर्जी, रक्षित निरीक्षक अमित सिंह, उप निरीक्षक मनीराम सोनवानी सहित अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।रायगढ़ पुलिस की यह हरियाली पहल जहां एक ओर जिले की जलवायु और पारिस्थितिकी को संबल प्रदान करेगी, वहीं पुलिस विभाग की सामाजिक व पर्यावरणीय जिम्मेदारियों की मिसाल भी बनेगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments