राजनांदगांव: : कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) के द्वारा जिले के 09 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों (SAGES) में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है।यह भर्ती संविदा और प्रतिनियुक्ति के आधार पर की जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कुल 32 पदों के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये पद उन रिक्तियों को भरने के लिए हैं, जो पूर्व कर्मियों के इस्तीफा देने या पद छोड़ने के कारण रिक्त हुए हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थी 16 जून 2025 से 30 जून 2025 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन (स्पीड पोस्ट) दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। विशेष रूप से यह स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तिथि के पश्चात् आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़े : आंवलें में छुपा है सेहत का राज,कई समस्याओं से मिलेगा निजात
Comments