रायपुरः 500 करोड़ के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट घोटाले के आरोपी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव को गिरफ्तार किए जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) रायपुर ने उन्हें भोपाल से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि केके की गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से कवायद की जा रही थी। बिलासपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दबिश दी गई थी। इस दौरान वे नहीं मिले, तो दोनों को भगोड़ा साबित कर दिया गया। आरोपियों का पता बताने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की गई थी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
बड़े नेता ‘KK’ से कराते थे तांत्रिक-पूजा
छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के केके श्रीवास्तव पर करोड़ों की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 500 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। श्रीवास्तव के साथ उसके बेटे कंचन श्रीवास्तव के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग केके श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता भाजपा के हैं या कांग्रेस के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में सबसे बड़े नेताओं के करीबी थे।
ये भी पढ़े : 12 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments