नई दिल्ली : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 13 मई से लेकर 3 जून 2025 तक करवाया गया था। इसके बाद एनटीए की ओर से प्रोविजनल की जारी कर उस पर 20 जून तक आपत्तियां मांगी गई थीं। अब इस एग्जाम में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो इस माह के अंतिम सप्ताह में खत्म हो सकता है। CUET UG 2025 Result ऑनलाइन माध्यम से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी किया जायेगा। इसके बाद स्टूडेंट्स लॉग इन डिटेल दर्ज करके परिणाम की जांच कर पाएंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
रिजल्ट से पहले फाइनल आंसर की होगी जारी
एनटीए की ओर से नतीजों से पहले फाइनल आंसर की जारी की जा सकती है। अंतिम उत्तर कुंजी सर्वमान्य होगी और इस पर कोई भी अभ्यर्थी किसी भी प्रकार से ऑब्जेक्शन दर्ज नहीं कर पायेगा।
स्कोरकार्ड इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड
देशभर की 46 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के साथ इन संस्थानों में ले सकेंगे प्रवेश
सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से स्टूडेंट्स देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और विभिन्न अन्य सरकारी संस्थानों के अंडर ग्रेजुएशन (स्नातक) पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। एडमिशन एंट्रेस एग्जाम में प्राप्त रैंक के आधार पर आवंटित संस्थान में प्रदान किया जायेगा। संस्थानों की लिस्ट के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Comments