ईरान और इजरायल के बीच 12 दिन का संघर्ष समाप्त,ट्रंप ने की घोषणा

ईरान और इजरायल के बीच 12 दिन का संघर्ष समाप्त,ट्रंप ने की घोषणा

दोहा :  मिडिल-ईस्ट में लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने एक अहम भूमिका निभाते हुए ईरान को अमेरिका द्वारा प्रस्तावित युद्धविराम पर सहमति दिलाई। यह जानकारी रॉयटर्स ने एक अधिकारी के हवाले से दी है जो इन वार्ताओं से अवगत हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, कतर के पीएम और ईरानी अधिकारियों के बीच फोन पर बातचीत हुई, जिसमें ईरान ने युद्धविराम के लिए अपनी मंज़ूरी दी। यह बातचीत उस समय हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर के अमीर से संपर्क कर ईरान को मनाने की अपील की थी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

ईरान और इजरायल छह घंटे में युद्धविराम की करेंगे शुरुआत

ईरान की मंजूरी के कुछ ही घंटों बाद, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर घोषणा की कि ईरान और इजरायल 12 दिन से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए पूरी तरह युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।

ट्रंप ने लिखा, "यह एक पूर्ण और संपूर्ण युद्धविराम होगा जो अगले 6 घंटों में प्रभावी हो जाएगा, जब दोनों देश अपने अंतिम सैन्य अभियानों को समाप्त करेंगे। पहले 12 घंटे में ईरान और फिर अगले 12 घंटे में इजरायल युद्धविराम लागू करेगा और इसके बाद युद्ध को आधिकारिक रूप से समाप्त माना जाएगा।"

उन्होंने इस ऐतिहासिक समझौते को 12 दिनों के जंग का अंत बताया और कहा कि अगर यह युद्ध जारी रहता, तो यह पूरे मध्य पूर्व को बर्बाद कर सकता था।

ये भी पढ़े : महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन का संकेत हो सकता है माइग्रेन,पढ़ें एक्सपर्ट की राय









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments