गर्मी में अक्सर लोगों को टैनिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके कारण न केवल त्वचा जल जाती है बल्कि काली भी नजर आती है। ऐसे में रसोई में मौजूद कुछ चीजें आपके बेहद काम आ सकती हैं।हम बात कर रहे हैं दूध और बेसन की। यदि दूध और बेसन को अपने चेहरे पर लगाया जाए तो इससे टैनिंग की समस्या से राहत मिल सकती है। ऐसे में इसे लगाने के तरीके और फायदे के बारे में पता होना जरूरी है।आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि चेहरे पर दूध बेसन कैसे लगाएं और इसके क्या फायदे हैं। पढ़ते हैं आगे...
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
चेहरे पर ऐसे लगाएं बेसन दूध
इसे लगाने के लिए आपके पास दूध, बेसन के अलावा चंदन पाउडर और गुलाब जल का होना भी बेहद जरूरी है। अब आप एक कटोरी में इन चारों को अच्छे से मिक्स कर लें और फिर बने मिश्रण को थोड़ी देर के लिए ढ़क कर रख दें। फिर अपनी त्वचा को पहले साधारण पानी से साफ करें फिर मिश्रण को ब्रश के माध्यम से लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद थोड़े-थोड़े पानी से अपनी त्वचा को रगड़ें। ऐसा करने से त्वचा साफ होगी। साथ ही टैनिंग भी उतरती नजर आएगी।
इस फेस पैक को लगाने के फायदे
इस मिश्रण को लगाने से न केवल स्किन के कलर में सुधार आ सकता है बल्कि यह चेहरे के कालेपन को भी दूर करने में उपयोगी है। यदि आपकी त्वचा पर जलन हो रही है तो यह त्वचा की जलन को भी शांत कर सकता है। त्वचा के जाकर रूखापन दूर करने में भी बेसन, गुलाब जल, चंदन और दूध चारों ही उपयोगी हैं। बता दें, दाग धब्बों को कम करना चाहते हैं तो चंदन के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो चेहरे को बेदाग बना सकते हैं।
Comments