दंतेवाड़ा : बोधघाट जल विद्युत परियोजना के नाम पर 56 गांव की जनभावनाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बोधघाट संघर्ष समिति के बैनर तले हितालकूडूम गांव में सैकड़ों ग्रामीणाें ने बैठक कर आगे की रणनीति बनाई. ग्रामीणों ने इस परियोजना का विरोध करते हुए कहा कि जान दे देंगे पर जमीन नहीं देंगे.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
बैठक में ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन का फैसला लिया है.
बोधघाट परियोजना बस्तर की इंद्रावती नदी पर आधारित एक बहुउद्देशीय परियोजना है, जिसकी शुरुआत 1980 में हुई थी. इसका प्रारंभिक उद्देश्य बिजली उत्पादन था, लेकिन बाद में इसमें सिंचाई को भी शामिल किया गया. इस परियोजना शुरू होने के बाद 3.7 लाख हेक्टेयर सिंचाई, 125 MW बिजली, 4,824 टन मत्स्य उत्पादन व लगभग 7 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र का विस्तार होने की बात सरकार कर रही है. इस परियोजना में लगभग 29000 करोड़ रुपए अनुमानित खर्च होंगे. पिछली कांग्रेस सरकार में भी इस परियोजना के सर्वे के नाम पर जमकर पैसा खर्च हुआ पर जनविरोध के चलते काम रुक गया. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सरकार विस्थापन नीति नहीं बनाएगी और क्षेत्रीय ग्रामीणों का विश्वास नहीं जीतेगी तब तक इस परियोजना का काम शुरू नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़े : पुरानी बस्ती स्थित जामा मस्जिद में सामाजिक बैठक के दौरान दो पक्षों में विवाद, FIR दर्ज
10 हजार हेक्टेयर से ज्यादा वन और निजी भूमि प्रभावित होगी
पूर्व में हुए सर्वे के अनुसार, प्रोजेक्ट से 5407 हेक्टेयर वन भूमि, 5010 हेक्टेयर निजी भूमि और 3068 हेक्टेयर राजस्व भूमि मिलाकर 13783 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हो रही है. 56 गांव पूरी तरह प्रभावित होंगे. इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी दिक्कत यह भी है कि डूबान क्षेत्र और बांध को मिलाकर 50 लाख से ज्यादा पेड़ खत्म होंगे. हालांकि इसकी भरपाई के लिए अलग से प्रोजेक्ट बनाकर काम करने की बात कही गई है.
500 मेगावॉट होगा बिजली का उत्पादन
इंद्रावती बस्तर की सबसे प्रमुख नदी है. यह ओडिशा में करीब 174 किमी बहने के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचती है. बस्तर में यह 234 किमी बहती है. पहले हुए सर्वे के मुताबिक, इंद्रावती नदी सालाना 290 TMC पानी गोदावरी नदी में छोड़ती है. इस पानी का कोई उपयोग न तो कृषि के लिए हो रहा है और न बिजली उत्पादन के लिए. पानी को रोकने के लिए बांध सिर्फ आधा दर्जन जगहों पर छोटे-छोटे एनीकट हैं. इस प्रोजेक्ट से इंद्रावती नदी के व्यर्थ बह रहे पानी का उपयोग होगा और 500 मेगावॉट बिजली का उत्पादन भी होगा.
जानिए बोधघाट परियोजना के बारे में

Comments