अभनपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम हसदा के प्राथमिक शाला में आयोजित कार्यक्रम में आपत्तिजनक गाने जीना हे ता पीना हे… पर शिक्षकों ने बच्चों को योग कराया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने एसडीएम से शिकायत की है और जिम्मेदार शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
वायरल वीडियो में शिक्षक और बच्चे “जीना हे ता पीना हे, चौबीस इंच के सीने हे” गाने पर योग करते दिख रहे, जिससे शिक्षा जगत की गरिमा एवं विद्यालय के अनुशासन पर प्रश्नचिह्न खड़े हो गए हैं. इस घटना को लेकर युवा कांग्रेस अभनपुर ने विरोध जताते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी (SDM) के नाम तहसीलदार रामप्रसाद बघेल को ज्ञापन सौंपा है.
कांग्रेसियों का कहना है कि ऐसी गतिविधियां विद्यार्थियों के नैतिक विकास पर विपरीत प्रभाव डालती है. यह शिक्षकों की जिम्मेदारीहीनता का प्रतीक है. युवा कांग्रेस ने मांग की है कि दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा संगठन चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा.


Comments