बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में अवैध परिवहन /उत्खनन /भंडारण की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई है। बैठक का आयोजन जिला खनिज विभाग ने किया । समय सीमा बैठक के बाद हुई ।जिला खनिज अधिकारी अर्चना ठाकुर ने अब तक की गई खनिज संबंधी कार्रवाई और पेनल्टी वाहन जप्ती संबंधी जानकारी दी ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों अवैध खनन की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करें। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय करते हुए टीमें भेजकर निरंतर निगरानी की जाए। उन्होंने ज़िले में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन तथा भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में मौजूद संबंधित सदस्यों अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने अवैध रूप से खनिजों की ओवर लोडिंग कर सड़कों पर चलने के कारण होने वाले नुक़सान बचाने के लिए ज़िले के सभी एसडीएम व पुलिस, जिला परिवहन और खनिज विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से ऐसे सभी ओवर लोडिंग वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिये।
उन्होंने ज़िले में अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन रोकने को लेकर संबंधित अधिकारियों , थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से औचक छापेमारी करने एवं इसमें संलग्न व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की निर्देश के साथ अनियमितता पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों, एंट्री-एग्जिट प्वाइंट की मॉनिटरिंग करने के अलावे अन्य कई आवश्यक व दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेकचंद अग्रवाल,अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, डीएसपी राजेश कुमार झा,ज़िला परिवहन अधिकारी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन आदि उपस्थित थे।कलेक्टर पी.एस.शर्मा ने जिला परिवहन अधिकारी को को नियमित रूप से अवैध खनिजों के परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Comments