सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम ग़ोरता तेदूपारा में बाड़ी घेराव उजाड़ने के विवाद में दो पड़ोसी भिड़ गये।आपस में मार पीट हुई। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया रूचनी बाई पति मुनी लाल यादव उम्र 60 साल साकिन ग्राम गोरता ने थाना उपस्थित आकर अपने साथ मारपीट किये जाने को लेकर आरोपी (1)-तेजमनी यादव( 2)- कमलेश यादव तथा(3)- जिरमतिया बाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
वहीं जिरमतिया बाई पति रामप्रसाद यादव उम्र 60 साल निवासी ग्राम गोरता ने अपने साथ (1)-मुन्नी लाल यादव, (2)-अरविंद यादव, तथा (3)- पप्पू यादव तीनों निवासी ग्राम गोरता तेदूपारा के द्वारा गाली गलौज करते मारपीट किये जाने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दरअसल बाड़ी घेराव को उजाड़ने की विवाद में एक दूसरे को गाली-गलौच करते हुए दोनों पक्षों में मारपीट हुई है।लखनपुर पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन पर धारा सदर 296,351(2) 115(2) 3-(5) बीएनएस के तहत काउंटर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।
Comments