सूरजपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे सरकारी दफ्तर में अंग्रेजी में लिखे शब्दों पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाती नजर आ रही हैं।
मामला सूरजपुर स्थित उनके निवास कार्यालय का है। जब मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े कार्यालय के दौरे पर पहुंचीं तो उन्होंने दरवाजे पर “PUSH” और “PULL” लिखा देखा। यह देखकर वे भड़क उठीं और तुरंत अधिकारियों से सवाल किया – “गांव की अम्मा अंग्रेजी कैसे समझेगी? हिंदी क्यों नहीं लिखा है?”
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकारी दफ्तरों में आमजन खासकर ग्रामीण आते हैं, उन्हें अंग्रेजी समझ नहीं आती। ऐसे में दरवाजे, बोर्ड और अन्य स्थानों पर हिंदी में ही निर्देश होने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी मातृभाषा का सम्मान करना सीखो, हर जगह अंग्रेजी घुसेड़ना ठीक नहीं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
मंत्री ने निर्देश दिए कि तुरंत अंग्रेजी शब्दों को हटाकर हिंदी में ‘धक्का’ और ‘खींचे’ लिखा जाए। उनके इस रुख की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। कई लोगों ने इसे हिंदी भाषा और ग्रामीण हित में लिया गया सराहनीय निर्णय बताया है।
वहीं कुछ लोग इस पर मजाकिया प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं, लेकिन बहस एक बार फिर इस मुद्दे पर शुरू हो गई है कि क्या सरकारी दफ्तरों में स्थानीय भाषा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए?
फिलहाल, मंत्री के निर्देश पर सूरजपुर कार्यालय के दरवाजे से PUSH-PULL के अंग्रेजी शब्द हटाए जा रहे हैं, और हिंदी में नया संकेत लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़े : शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड की समस्या से हैं परेशान तो इन ड्रिंक्स का करें सेवन
Comments