रायपुर: प्रदेश में लगातार एक के बाद एक विभागों में अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले हो रहे हैं. इस कड़ी में 28 जून को GST विभाग में बड़ी सर्जरी हुई है. यहां एक साथ 204 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें कई ऐसे अधिकारी हैं जो बीते 5 सालों से एक ही जगह पर जमे हुए थे. अब इन अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
204 अधिकारियों का ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ GST विभाग में एक साथ 2024 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें से करी 150 अधिकारी बीते 5 साल से एक ही जगह पर जमे हुए थे, जिन्हें अब यहां से वहां किया गया है. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें GST अफसर से लेकर राज्य कर आयुक्त तक के अधिकारी शामिल हैं. ट्रांसफर-पोस्टिंग की समय सीमा 30 जून तक है.
देखें लिस्ट-
कई विभागों में ट्रांसफर
इससे पहले छत्तीसगढ़ के कई विभागों में भी अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर हो चुके हैं. इनमें वित्त विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग शामिल हैं.
महिला एवं बाल विकास विभाग में फेरबदल
25 जून को महिला एवं बाल विकास विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ. यहां एक साथ 136 अधिकारियों-कर्मचारीयों ट्रांसफर किया गया है. यह आदेश स्थानांतरण नीति वर्ष 2025 की तहत जारी गया है, और इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
समाज कल्याण विभाग में भी बड़ा प्रशासनिक बदलाव
25 जून को छत्तीसगढ़ के कई विभागों में एक साथ तबादले हुए. इसी बीच समाज कल्याण विभाग में भी 22 अधिकारीयों और कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया है. इसे लेकर समाज कल्याण विभाग ने आदेश जारी किया है.
वित्त विभाग में 195 अधिकारी और कर्मचारियों का ट्रांसफर
25 जून को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने वित्त विभाग में बड़ा फेरबदल किया था. वित्त विभाग में 195 अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर हुआ. इसे लेकर आदेश जारी किया गया है. ये ट्रांसफर स्थानांतरण नीति 2025 के अंतर्गत किया गया है.
Comments