बालों में तेल कब और कैसे लगाएं,आइए, जानते हैं इसका सही समय और तरीका

बालों में तेल कब और कैसे लगाएं,आइए, जानते हैं इसका सही समय और तरीका

आज के समय में ज्यादातर लोग बालों की समस्याओं से पीड़ित हैं। इसके दो बड़े कारण हैं पहला आपकी लाइफस्टाइल और दूसरा आपका हेयर केयर रूटीन। दरअसल, आपकी हेयर केयर रूटीन बालों की सेहत को काफी हद तक प्रभावित करती है। सही हेयर केयर रूटीन से जुड़ा ऐसा ही एक सवाल है कि बालों में तेल कब लगाएं और कैसे लगाएं। तो, ऐसे में जानी मानी फैशन मैगजीन में बताए गए ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

बालों में तेल कब लगाना चाहिए-

गीले बालों में तेल लगाना चाहिए (oiling wet or dry hair) या नहीं? तो, जवाब यह है कि आप कभी भी बालों में तेल लगाएं आपके स्कैल्प (hair scalp) साफ होने चाहिए। दरअसल, बहुत से लोग ये गलती करते हैं और गंदे स्कैल्प पर ही तेल लगा लेते हैं। ऐसा करने से तेल को अवशोषित होने का मौका मिलता है। इसके अलावा रात में तेल लगाना सबसे सही है। साथ ही आप बालों को धोने से 1 से 2 घंटे पहले भी ये काम कर सकते हैं। 

गीले बालों में हल्के तेल लगाएं

अगर आप गीले बालों में तेल लगाना चाहते हैं तो आपको बादाम के तेल जैसे कोई हल्का तेल का चुनाव करें। ताकि, ये स्कैल में जाए पर ऑयल की परत ना बनाए। 

सूखे बालों में भारी तेल लगाएं

अगर आपके बाल सूखे हैं तो आप नारियल के तेल जैसे भारी तेल का इस्तेमाल करें। इसे सूखे बालों पर लगाना सबसे अच्छा होता है, क्योंकि बड़े अणु गीले बालों के शाफ्ट में प्रवेश नहीं कर सकते हैं और साथ ही यह बालों को सुखा सकते हैं। 

ये भी पढ़े : किन लोगों को पीना चाहिए दालचीनी का पानी? जानें सेहत के लिए कितना है फायदेमंद

 बालों में तेल लगाने का सही तरीका-

 बालों में तेल लगाने का सही तरीका ये है कि 

- हमेशा गर्म तेल का प्रयोग करें, क्योंकि ये तेजी से अवशोषित होता।
-फिर, बालों के टुकड़ों में बांट लें और जड़ों से सिरे तक तेल की मालिश करें।
-अपने स्कैल्प पर दो से तीन बार हाथों में तेल लगा कर लगाएं।
-इस तेल को धीमे-धीमे बालों में मसाज के द्वारा मिलाएं।
- इसके बाद चौड़े दांतों वाली कंघी से कंघी करें ताकि तेल हर कोने तक पहुंच जाए।
-ये काम हफ्ते में दो बार करें। 

इस तरह से अगर आप अपने बालों में तेल लगाते हैं तो आपको बालों से जुड़ी समस्याएं परेशान नहीं करेंगी। जैसे बालों का झड़ना, टूटना, सफेद बाल आदि। इसके अलावा ध्यान रखें कि अपने स्कैल्प को हमेशा साफ रखें नहीं तो ये इंफेक्शन और डैंड्रफ जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments