ट्रांसफर ब्रेकिंग : पुलिस विभाग में फेरबदल, 13 निरीक्षक और उप निरीक्षकों का तबादला

ट्रांसफर ब्रेकिंग : पुलिस विभाग में फेरबदल, 13 निरीक्षक और उप निरीक्षकों का तबादला

कोण्डागांव : पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले के पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है। जिले में पदस्थ 13 निरीक्षक और उप निरीक्षकों का तबादला कर नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं। इस आदेश के तहत थानों और चौकियों के प्रभारियों को इधर-उधर किया गया है ताकि प्रशासनिक कार्यप्रणाली में और अधिक चुस्ती लाई जा सके।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

मुख्य तबादले इस प्रकार हैं:
सौरभ उपाध्याय – सिटी कोतवाली कोण्डागांव से स्थानांतरित होकर थाना बड़ेडोंगर के प्रभारी बनाए गए।

टामेश्वर चौहान – रक्षित केंद्र से स्थानांतरित होकर सिटी कोतवाली कोण्डागांव के प्रभारी नियुक्त।

सुशील पटेल – थाना माकड़ी से स्थानांतरित होकर थाना धनोरा के प्रभारी बने।

विकास बघेल – रक्षित केंद्र से स्थानांतरित होकर थाना माकड़ी के प्रभारी बनाए गए।

राजकुमार सोरी – थाना धनोरा से स्थानांतरित होकर रक्षित केंद्र में पदस्थ किए गए।

भुनेश्वर नाग – थाना विश्रामपुरी से हटाकर रक्षित केंद्र भेजे गए।

विनोद नेताम – थाना बड़ेडोंगर से स्थानांतरित होकर अब थाना विश्रामपुरी के प्रभारी होंगे।

राकेश राठौर – रक्षित केंद्र से स्थानांतरित होकर थाना बयानार के प्रभारी बनाए गए।

रोशन कौशिक – चौकी बांसकोट से हटाकर थाना उरन्दाबेड़ा के प्रभारी बनाए गए।

नरेश साहू – थाना बयानार से स्थानांतरित होकर अब चौकी बांसकोट के प्रभारी होंगे।

गोपेन्द्र पटेल – थाना ईरागांव से हटाकर रक्षित केंद्र में पदस्थ किए गए।

विकासचंद राय – रक्षित केंद्र से स्थानांतरित होकर थाना ईरागांव के प्रभारी बनाए गए।

अखिलेश धीवर (उप निरीक्षक) – थाना उरन्दाबेड़ा से स्थानांतरित होकर थाना केशकाल में पदस्थ किए गए।

इस फेरबदल को प्रशासनिक सुदृढ़ता और प्रभावी कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शीघ्र कार्यभार ग्रहण कर जनता की सेवा में तत्पर रहें।

ये भी पढ़े : भारतमाला परियोजना घोटाला :SDM समेत 6 अधिकारियों की कुर्क हो सकती है संपत्ति









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments