बाइक बोट स्कीम का सपना दिखाकर की 2800 करोड़ की ठगी,मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार

बाइक बोट स्कीम का सपना दिखाकर की 2800 करोड़ की ठगी,मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार

 रायपुर: ओला/उबेर की तर्ज पर 'बाइक बोट स्कीम' के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना संजय भाटी और उसके दो साथियों करणपाल सिंह व राजेश भारद्वाज को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सिविल लाइन थाना के साल 2019 के एक धोखाधड़ी के मामले में की गई है।

आठ साल पहले चलाई गई 'बाइक बोट स्कीम'

आरोपितों ने मेसर्स गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड नामक कंपनी के जरिए 2017 से 'बाइक बोट स्कीम' चलाई थी। वे लोगों को झांसा देते थे कि एक बाइक में 62 हजार 100 रुपये जमा करने पर हर महीने 9 हजार 765 रुपये का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

रायपुर पुलिस कर रही पूछताछ

इस तरह उन्होंने कई लोगों से करोड़ों रुपये ठगे। प्रार्थी अखिल कुमार बिसोई की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि आरोपित संजय भाटी, राजेश भारद्वाज और करणपाल सिंह फिलहाल राजस्थान के भरतपुर/जयपुर की केंद्रीय जेल में बंद थे। रायपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर उन्हें हिरासत में लिया है और आगे की पूछताछ व कार्रवाई की जा रही है।

कई राज्यों में दर्ज है अपराध

आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों में 200 से अधिक मामले दर्ज हैं। अकेले संजय भाटी के खिलाफ 1,500 से ज्यादा चेक बाउंस के मामले दर्ज हैं। आरोपियों के अनुसार, इस स्कीम के तहत 2800 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई है। ईडी ने भी आरोपियों की संपत्ति को विभिन्न मामलों में अटैच किया है।

ये भी पढ़े : आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की क्लेम प्रोसेसिंग बंद,करोड़ों का भुगतान बकाया : वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments