द ग्रेट इंडियन कपिल शो  : कपिल शर्मा का बड़ा खुलासा,जल्द शादी करेंगे आदित्य और सारा?

द ग्रेट इंडियन कपिल शो : कपिल शर्मा का बड़ा खुलासा,जल्द शादी करेंगे आदित्य और सारा?

नई दिल्ली :  हंसी के ठहाको के साथ कपिल शर्मा का शो अपनी सीजन 3 के साथ नेटफ्लिक्स पर वापस आ गया है। शो के पहले एपिसोड में सलमान खान गेस्ट बनकर आए थे। अब दूसरे एपिसोड में मेट्रो इन दिनों की टीम फिल्म का प्रमोशन करने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सेट पर पहुंची।

कपिल ने सारा अली खान की शादी पर क्या कहा?

इस एपिसोड में अनुपम खेर,नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, फातिमा सना शेख और निर्देशक अनुराग बसु जैसे कई कलाकार शामिल हैं। वहीं इस बीच बातों ही बातों में कपिल ने एक ऐसा जोक मारा जिसने फैंस का ध्यान खींचा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

आदित्य रॉय कपूर की टांग खींचने लगे कपिल

आदित्य रॉय कपूर से उनकी डेटिंग लाइफ पर मजाक करते हुए कपिल मजाकिया अंदाज में सवाल करते है। कपिल शर्मा ने एक मजेदार पैटर्न बनाया, "तो दोस्तों आपको मजादार चीज बताता हूं, आप सबने नोटिस तो किया होगा, फितूर में आदित्य ने कैटरीना के साथ काम किया, उनकी शादी हो गई, सड़क 2 में इनमें आलिया के साथ काम किया, आलिया की शादी हो गई। नाइट मैनेजर में इन्होनें शोभिता के साथ काम किया, उसकी शादी हो गई, तो सारा...इसके बाद?”

सारा ने पलट दिया सवाल

इससे पहले कि दर्शक सोचा कि आदित्य शरमाएंगे और इस पर हंसेंगे, इतने में सारा सवाल को ही फ्लिप कर देती हैं और कहती हैं,"मैंने रणवीर के साथ काम किया, उसकी शादी हो गई। वरुण के साथ काम किया, उसकी शादी हो गई, विक्रांत के साथ काम किया, उसकी शादी हो गई, विक्की के साथ काम किया, उसकी शादी हो गई, तो असल में बचना तो आदि को चाहिए!" इसके बाद से फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या आदित्य और सारा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? क्या कपिल ने दोनों की शादी की ओर इशारा किया है?

खैर बात चाहें जो भी हो वो तो आपको पता चल ही जाएगी। फिलहाल आपको अपकमिंग एपिसोड में हंसी,सरप्राइज और बहुत सारे फन का भरपूर डोज देखने को मिलेगा। ये एपिसोड 28 जून को नेटफ्लिक्स पर लाइव हो जाएगा।

ये भी पढ़े : बाइक बोट स्कीम का सपना दिखाकर की 2800 करोड़ की ठगी,मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments