रायपुर : राजधानी में आदतन चाकूबाज, बदमाशों के हौंसले पुलिस की नर्मी के कारण बुलंद हो गये है। शहर में एक्टिव आदतन सहित नये चाकूबाज स्थानीय थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की लाख कवायदों के बाद भी नहीं सुधर रहे है।
कल देर रात फिर एक हिस्ट्रीशीटर अभय रक्सेल और अंकुश रात्रे समेत अन्य आरोपियों ने मिलकर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने अहसान नामक युवक को मारा चाकू, घायल युवक अहसान को गंभीर हालत में अंबेडकर अस्पताल में किया भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
अंकुश रात्रे हिस्ट्रीशीटर मुस्कान रात्रे भाई का है। मुस्कान रात्रे भी कबीर नगर इलाके में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने के बाद से है फरार चल रही है। अंकुश रात्रे,अभय , नशीले टेबलेट एवं अवैध रूप से गांजा शराब गोली बेचने का काम करते हैं। इसी आरोपी ने पिछले साल मारपीट के एक मामले में मोहल्ले वालों एवं पुलिस की टीम पर गिरफ़्तारी से बचने के लिए घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगाकर ऊपर फेका था। जिसमे बड़ा हादसा होते होते बचा था।ये दोनों आरोपी रात्रे ओर रक्सैल कई गंभीर मामलों में जेल जा चुके है। मौदहापारा पारा थाना इलाके की घटना है।
ये भी पढ़े : Police Transfer : पुलिस विभाग में फेरबदल,आधा दर्जन से ज्यादा थाना प्रभारियों का ट्रांसफर
Comments