नई दिल्ली : ओटीटी लवर्स के बीच इन दिनों पंचायत 4 की चर्चा चल रही है। अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज का नया सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है और आते ही ओटीटी पर छा गया है। गांव की कहानी दिखाने वाली सीरीज के कलाकार भी चर्चा में आ गए हैं। नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार और सांविका जैसे सभी स्टार्स ने अपने किरदारों की भूमिका को बखूबी निभाया। इतना ही नहीं, कुछ लोगों को तो ऐसा ही लगा कि इन सभी कलाकारों का ग्रामीण परिवेश से कोई खास कनेक्शन है।
पंचायत में नजर आने वाले ज्यादातर स्टार्स असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश हैं। खासकर इसमें नजर आने वाली कुछ एक्ट्रेस, जिन्हें भोली-भाली दिखाया गया, लेकिन रियल लाइफ में उनका ग्लैमरस अवतार देख आप हैरान हो सकते हैं। इनमें से एक फुलेरा गांव के सह-सचिव विकास की ऑनस्क्रीन पत्नी खुशबू का नाम भी शामिल है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
कौन हैं पंचायत में खुशबू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस?
वेब सीरीज पंचायत के सीजन 4 में खुशबू का काम काफी पसंद किया गया। इस किरदार की भूमिका को एक्ट्रेस तृप्ति साहू ने निभाया है। सीरीज में सिंपल दिखने वाली तृप्ति असल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं। सोशल मीडिया पर वह एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट लुकी की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।
पंचायत का नया सीजन रिलीज होने के बाद खुशबू का किरादर निभाने वाली एक्ट्रेस के बारे में काफी चर्चा हो रही है। लोगों को उनकी असल जिदंगी का अवतार देखकर थोड़ी हैरानी भी हुई।
चंदन रॉय के साथ पहले भी कर चुकी हैं काम
पंचायत में विकास के किरदार में चंदन रॉय नजर आए हैं और उनकी पत्नी खुशबू के रोल में एक्ट्रेस तृप्ति साहू नजर आईं। बेहद कम लोग जानते हैं कि चंदन और तृप्ति पंचायत से पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं। दोनों ने गुलमोहर में साथ काम किया है। बता दें कि इसमें शर्मिला टैगोर भी नजर आई थीं।
ये भी पढ़े : अस्पताल से भागकर सरपंच के बीमार पति ने लगाई फांसी,चाय ठेले में मिली लाश
तृप्ति साहू के फिल्मी करियर की बात करें, तो वह हिंदी फिल्म शर्मा जी की बेटी में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुकी हैं। इसके अलावा, वह साल 2023 में तव्वई नाम की फिल्म में नजर आई थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने पंकज त्रिपाठी की सीरीज क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच में नर्स का किरदार निभाया था।
Comments